भारतीय न्याय संहिता, 2023 (BNS) की धारा - 18
(विधिपूर्ण कार्य करने में दुर्घटना)
कोई बात अपराध नही है, जो दुर्घटना या दुर्भाग्य से और किसी आपराधिक आशय या ज्ञान के बिना विधिपूर्ण रीति से विधिपूर्ण साधनों द्वारा और उचित सतर्कता और सावधानी के साथ विधिपूर्ण कार्य करने में ही हो जाती है।
उदाहरण - A कुल्हाड़ी से काम कर रहा है, कुल्हाड़ी का फल उसमे से निकल कर उछल जाता है और निकट खड़ा हुआ व्यक्ति उससे मारा जाता हैं यहाँ यदि A की ओर से उचित सावधानी का कोई अभाव नही था तो उसका कार्य माफी योग्य है और अपराध नही है
![]() |
(IPC) की धारा 80 को (BNS) की धारा 18 में बदल दिया गया है। |